- महुलबेड़ा-बादिया ग्रामवासियों के सहयोग से पश्चिम बादिया पंचायत भवन में हुआ आयोजन
- समिति ने जरूरतमंदों को राज्य से बाहर भी पहुंचाया रक्त
- समिति ने हेलमेट देकर किया रक्तदाताओं को सम्मानित, जताया आभार
जेबी लाइव, रिपोर्टर
कुड़मी संस्कृति विकास समिति, झारखंड द्वारा पश्चिम बादिया पंचायत भवन में वर्ष 2025 के सफर का 30वां रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। महुलबेड़ा-बादिया ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित इस शिविर में कुल 81 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 76 लोगों ने सफलतापूर्वक रक्तदान किया। इनमें 73 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल थीं। समिति क्षेत्र में रक्तदान के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के लिए निरंतर अभियान चला रही है। साथ ही जरूरतमंद मरीजों को झारखंड ही नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के अस्पतालों में भी समय पर रक्त उपलब्ध करवा रही है।
इसे भी पढ़ें : New Delhi : CBSE 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट 2025 जल्द हो सकता है जारी, इस लिंक से कर सकेंगे डाउनलोड
राज्य के बाहर भी जरूरतमंदों को रक्त मुहैया करा रही है समिति
शिविर में मंत्री की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि प्रधान सोरेन द्वारा रक्तदाताओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए हेलमेट प्रदान किए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के केंद्रीय अध्यक्ष स्वपन कुमार महतो, शिक्षक गोमा महतो, लालमहोन बस्के, सलीम जावेद, अजगर अली, मास्टर परवेज, शेख अकबर सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं की सराहनीय भूमिका रही। समिति अध्यक्ष स्वपन कुमार महतो ने सभी रक्तदाताओं और ग्रामवासियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सामूहिक प्रयास समाज में स्वास्थ्य और सेवा के क्षेत्र में एक मिसाल है।