- भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 को लेकर उठे पांच अहम सवाल, जानिए क्या हो सकते हैं जवाब
- अर्शदीप के डेब्यू की पूरी संभावना, क्या ओवल में टीम इंडिया को मिलेगा नया स्विंग स्टार?
जेबी लाइव, रिपोर्टर
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का आखिरी और निर्णायक टेस्ट मैच 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा। इंग्लैंड सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाए हुए है, ऐसे में भारत के पास इस मुकाबले को जीतकर सीरीज ड्रॉ कराने का मौका होगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11 को लेकर पांच प्रमुख सवालों ने चर्चा को गर्म कर दिया है। सबसे बड़ा सवाल जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में तीसरे तेज गेंदबाज को लेकर है। बुमराह को पीठ की समस्या के चलते आराम दिया गया है। ऐसे में मोहम्मद सिराज अटैक की अगुवाई करेंगे। उनके साथ आकाश दीप या प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है। तीसरे पेसर के तौर पर अर्शदीप सिंह डेब्यू कर सकते हैं, जो चोट से उबरकर फिट हो चुके हैं।
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : वेतन और सुविधा की मांग को लेकर 108 एंबुलेंस कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, मरीज बेहाल
बुमराह बाहर, सिराज बने पेस अटैक के अगुआ – तीसरे पेसर की रेस में कौन आगे?
दूसरा सवाल विकेटकीपिंग को लेकर है। ऋषभ पंत पूरी तरह फिट नहीं हैं और आखिरी टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह टीम में एन जगदीशन को शामिल किया गया है, लेकिन विकेटकीपिंग की पहली पसंद ध्रुव जुरेल रहेंगे। जुरेल इस सीरीज में पहले भी अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं और उन्हें टीम मैनेजमेंट का भरोसा हासिल है। ओवल जैसे अहम मुकाबले में टीम नए चेहरे पर दांव खेलने से बचेगी, इसलिए जुरेल को ही मैदान में उतरते देखा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें : New Delhi : 1 अगस्त से UPI पेमेंट सिस्टम में बड़े बदलाव : बैलेंस चेक की लिमिट, AutoPay नियम और GST पर राहत
डेब्यू की राह में जगदीशन को करना पड़ सकता है इंतजार
तीसरा सवाल साई सुदर्शन को लेकर है, जिन्होंने सीरीज में अब तक खास प्रभावित नहीं किया है। हालांकि मैनचेस्टर टेस्ट में 61 रन की एक संघर्षपूर्ण पारी जरूर खेली थी। बावजूद इसके चार पारियों में दो बार शून्य पर आउट होना चिंता की बात है। यदि उन्हें ओवल टेस्ट में एक और मौका दिया गया तो वे नंबर-3 पर ही उतरेंगे। अन्य विकल्पों में अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर और एन जगदीशन मौजूद हैं, वहीं वाशिंगटन सुंदर को भी बैटिंग ऑर्डर में ऊपर भेजा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें : New Delhi : 1 अगस्त से UPI पेमेंट सिस्टम में बड़े बदलाव : बैलेंस चेक की लिमिट, AutoPay नियम और GST पर राहत
साई सुदर्शन को मिलेगा एक और मौका या नंबर-3 की रेस में उतरेगा कोई नया नाम?
चौथा सवाल स्पिन और ऑलराउंड ऑप्शन को लेकर है। शार्दूल ठाकुर दो मैचों में 46 रन बना चुके हैं और उन्होंने 2 विकेट भी लिए हैं, लेकिन उन्हें सीमित ओवर ही गेंदबाजी के मिले हैं। वहीं, कुलदीप यादव को अब तक इस सीरीज में मौका नहीं मिला है। ओवल की पिच यदि फ्लैट रहती है, तो कुलदीप को टीम में शामिल किया जा सकता है ताकि स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूती मिले। गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में संतुलन बनाए रखने के लिए टीम प्रबंधन को शार्दूल और कुलदीप के बीच कड़ा फैसला लेना होगा।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बच्चों के स्वास्थ्य मापन में लापरवाही पर उपायुक्त सख्त, 24 घंटे में सुधार का अल्टीमेटम
कुलदीप या शार्दूल – ओवल की पिच पर किसे मिलेगा टीम में जगह का टिकट?
पांचवां और अंतिम सवाल अर्शदीप सिंह के डेब्यू को लेकर है। पिछले मैच में डेब्यू करने वाले अंशुल कम्बोज प्रभावित नहीं कर सके। ऐसे में अब अर्शदीप को मौका मिलने की संभावना बढ़ गई है। वह प्रैक्टिस सेशन में गेंदबाजी करते नजर आए हैं और पूरी तरह फिट हैं। उनकी स्विंग गेंदबाजी ओवल की कंडीशंस में भारत के लिए बड़ा हथियार बन सकती है।