Share

India tour of England – 5th Test : चोटिल बेन स्टोक्स हुए बाहर, ओली पोप को मिली कमान, इंग्लैंड की नई प्लेइंग-11 घोषित

  • 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा निर्णायक टेस्ट, गेंदबाजी विभाग में हुए बड़े बदलाव
  • बेन स्टोक्स की अनुपस्थिति में इंग्लैंड की परीक्षा, ओली पोप पहली बार कप्तान के रूप में उतरेंगे मैदान में

जेबी लाइव, रिपोर्टर

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इससे पहले इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि कप्तान बेन स्टोक्स दाएं कंधे की चोट के चलते इस टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में बल्लेबाज ओली पोप को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अंतिम टेस्ट के लिए 11 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है, जिसमें कई अहम बदलाव हुए हैं। गेंदबाजी विभाग में जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कार्से और लियाम की जगह गस एटकिंसन, जोश टंग और जैकोब बेथेल को टीम में शामिल किया गया है। जेमी ओवरटन को भी मौका मिला है, जिन्हें चौथे टेस्ट के बाद टीम में जोड़ा गया था।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बच्चों के स्वास्थ्य मापन में लापरवाही पर उपायुक्त सख्त, 24 घंटे में सुधार का अल्टीमेटम

कंधे की चोट से जूझ रहे बेन स्टोक्स सीरीज से बाहर

बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में शानदार फॉर्म में थे। खासतौर पर तीसरे और चौथे टेस्ट में उनके ऑलराउंड प्रदर्शन ने इंग्लैंड को मजबूती दी थी और उन्हें दो बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला। ऐसे में उनका अंतिम मुकाबले से बाहर होना इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। बल्लेबाजी क्रम में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। इंग्लैंड की फाइनल प्लेइंग 11 इस प्रकार है: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन और जोश टंग। अब देखना होगा कि यह नई संयोजन वाली टीम भारत के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में कितना दम दिखा पाती है।

Leave a Comment

Scroll to Top