Share

India Tour of England : भारत-इंग्लैंड चौथे टेस्ट से पहले तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज टीम इंडिया में शामिल

  • आकाश दीप और अर्शदीप सिंह के चोटिल होने के बाद चयनकर्ताओं ने लिया फैसला, कंबोज इंडिया-ए में कर चुके हैं शानदार प्रदर्शन
  • आकाश और अर्शदीप की चोट बनी चिंता, टीम इंडिया की गेंदबाजी लाइन-अप में बदलाव की जरूरत
  • रणजी ट्रॉफी के 10 विकेट और इंडिया-ए में प्रदर्शन बना टीम इंडिया का रास्ता
  • मैनचेस्टर टेस्ट में भारत की वापसी पर निगाहें, युवा गेंदबाजों से उम्मीदें

झारखंड बिहार लाइव रिपोर्टर

भारत और इंग्लैंड के बीच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में शुरू होने जा रहे चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव किया गया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को चोटिल आकाश दीप और अर्शदीप सिंह के कवर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। सीरीज में भारत इस समय 1-2 से पीछे है और इस मुकाबले को जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगा। आकाश दीप कमर दर्द से जूझ रहे हैं, जबकि अर्शदीप को गेंदबाजी के दौरान हाथ में चोट लग गई। टीम मैनेजमेंट को दोनों की फिटनेस को लेकर अभी स्पष्टता नहीं है, ऐसे में चयनकर्ताओं ने 24 वर्षीय कंबोज को विकल्प के रूप में टीम में शामिल करने का निर्णय लिया।

इसे भी पढ़ें : Seraikela : गम्हरिया के बलरामपुर में जलजमाव से हाहाकार, बीडीओ ने लिया स्थलीय जायजा

टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया-ए की ओर से खेल चुके अंशुल कंबोज का प्रदर्शन चयन का आधार बना। नॉर्थेम्पटन और कैंटरबरी में खेले गए चार पारियों में उन्होंने कुल पांच विकेट चटकाए थे। इसके अलावा वह पिछले साल रणजी ट्रॉफी में केरल के खिलाफ एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर सुर्खियों में आए थे। इस दुर्लभ उपलब्धि को हासिल करने वाले वह तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं। इससे पहले यह कारनामा केवल बंगाल के प्रेमांसु चटर्जी (1956-57) और राजस्थान के प्रदीप सोमसुंदरम (1985-86) कर पाए थे। कंबोज की गेंदबाजी में विविधता और निरंतरता को देखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें चौथे टेस्ट के लिए टीम में जगह दी है।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टुईलाडुंगरी गोलीकांड का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

टीम इंडिया रविवार को मैनचेस्टर पहुंच चुकी है, जहां वह चौथे टेस्ट की तैयारियों में जुटी है। सीरीज में इंग्लैंड फिलहाल 2-1 से आगे है। लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने 22 रन से जीत दर्ज की थी। भारत ने दूसरा टेस्ट जीता था और अब उसकी नजर सीरीज बराबर करने पर है। चौथे टेस्ट में गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी अनुभवी और नए खिलाड़ियों के कंधों पर होगी, ऐसे में अंशुल कंबोज जैसे युवा खिलाड़ी के पास खुद को साबित करने का सुनहरा मौका होगा।

Scroll to Top