- चोटों से परेशान टीम इंडिया 1-2 से पीछे, चौथे टेस्ट में शार्दुल और अंशुल को मिल सकता है मौका
- 23 जुलाई से शुरू होगा चौथा टेस्ट, भारत के पास सीरीज में बराबरी का मौका
जेबी लाइव, रिपोर्टर
भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले से पहले दो बड़े झटके लगे हैं. ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी घुटने में चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं, जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी मैनचेस्टर टेस्ट नहीं खेल पाएंगे. बीसीसीआई ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की पुष्टि की. नीतीश रविवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हुए थे, वहीं अर्शदीप को बेकनहम में ट्रेनिंग के दौरान बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : झारखंड में 3 अगस्त को माओवादियों का बंद, संवेदनशील इलाकों में हाई अलर्ट
नीतीश और अर्शदीप की चोटें बनी चिंता का कारण, BCCI ने किया कंफर्म
चोटों के चलते टीम इंडिया को अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने होंगे. केएल राहुल की फिटनेस को लेकर अब कोई संदेह नहीं है, ऐसे में उनकी वापसी तय मानी जा रही है. वहीं, टीम मैनेजमेंट शार्दुल ठाकुर को नीतीश की जगह मौका दे सकता है. शार्दुल ने पहले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया था और अब चौथे टेस्ट में उनका चयन लगभग तय है. अर्शदीप की जगह हरियाणा के युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. अंशुल पहले ही मैनचेस्टर में टीम से जुड़ चुके हैं.
इसे भी पढ़ें : New Delhi : ITR फाइल करने की अंतिम तारीख बढ़ी, अब 15 सितंबर तक भर सकेंगे रिटर्न
शार्दुल को मिल सकता है मौका, अंशुल पहली बार सीनियर टीम के साथ
24 साल के अंशुल कंबोज रणजी ट्रॉफी में एक पारी में 10 विकेट लेने वाले दुर्लभ गेंदबाजों में शामिल हैं. उन्होंने पिछले साल केरल के खिलाफ लाहली में यह कारनामा किया था. भारत की ओर से रणजी में यह उपलब्धि अब तक केवल तीन गेंदबाजों को मिली है. अंशुल ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया-ए के लिए दो मैचों में 5 विकेट लेकर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा था. अब चौथे टेस्ट में वह अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका पा सकते हैं. दूसरी ओर, अर्शदीप को अंगूठे में कट लगने के कारण रेस्ट दिया गया है. कोचिंग स्टाफ के मुताबिक, चोट गहरी हो सकती है और टांके भी लग सकते हैं, जिससे उनका खेलना असंभव है.
इसे भी पढ़ें : Sawan Ki 2nd Somwari : देवघर में श्रद्धा का महा समागम: बाबा बैद्यनाथ मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब
रणजी में 10 विकेट लेने वाले अंशुल पर टिकी निगाहें, अर्शदीप की चोट गंभीर
टीम इंडिया मैनचेस्टर पहुंच चुकी है, जहां चौथा टेस्ट 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में शुरू होगा. इंग्लैंड ने तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में 22 रन से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली थी. भारत ने दूसरा टेस्ट जीतकर वापसी की थी और अब चौथे मुकाबले में बराबरी के इरादे से उतरेगा. टीम की कमान शुभमन गिल संभाल रहे हैं जबकि ऋषभ पंत उपकप्तान की भूमिका में हैं. स्क्वॉड में केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, करुण नायर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं.