- 4 अगस्त को साकची गुरुद्वारा मैदान में होगा आयोजन, जिला प्रशासन को भी भेजा गया आमंत्रण
- भक्ति और अनुशासन के संगम से सजेगा कार्यक्रम, प्रशासन से पूर्ण सहयोग का आश्वासन
जेबी लाइव, रिपोर्टर
श्रावण मास की अंतिम सोमवारी को यादगार बनाने के लिए 4 अगस्त को जमशेदपुर के साकची गुरुद्वारा मैदान में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। हर हर महादेव सेवा संघ के तत्वावधान में हो रहे इस आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। श्रद्धालुओं में कार्यक्रम को लेकर उत्साह है और बड़ी संख्या में शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संघ के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने बताया कि इस संध्या में प्रसिद्ध लोकगायक और कलाकार मनोज तिवारी अपनी संगीतमयी प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो देंगे। रजत जयंती वर्ष के इस विशेष आयोजन को प्रशासनिक सहयोग और अनुशासन के साथ संपन्न करने की योजना है। संघ की ओर से उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी और एसएसपी पियूष पांडे को आमंत्रण सौंपा गया है।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बागबेड़ा की गलियों में बढ़ता जा रहा आवारा कुत्तों का आतंक, उपायुक्त तक पहुंची गुहार
मनोज तिवारी की भक्ति प्रस्तुति देखने उमड़ेंगे श्रद्धालु, कोल्हान से हजारों की भीड़ की संभावना
संघ के प्रतिनिधिमंडल ने आशा जताई कि जिला प्रशासन का सहयोग इस आयोजन को सफल और गरिमामयी बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। आयोजन में सुरक्षा, अनुशासन और व्यवस्था को लेकर हर पहलू पर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल में संघ के संरक्षक बृजभूषण सिंह, जयप्रकाश राय, राघवेंद्र शर्मा, अध्यक्ष सुखविंदर सिंह निक्कू सहित कई प्रमुख सदस्य शामिल थे। उन्होंने प्रशासन को धन्यवाद देते हुए भरोसा जताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी कार्यक्रम शांतिपूर्ण और भक्ति से परिपूर्ण माहौल में सम्पन्न होगा। आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं।