- उपायुक्त की अपील – “माताओं को करें प्रेरित, शिशु को दें जीवन की सुरक्षा”
जेबी लाइव, रिपोर्टर
जिले में 1 से 7 अगस्त तक ‘विश्व स्तनपान सप्ताह’ का आयोजन जोर-शोर से किया जा रहा है। इस अवसर पर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक भवनों और आंगनबाड़ी केंद्रों में स्तनपान जागरूकता अभियान को गति देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जन्म के पहले घंटे में मां का दूध पिलाना नवजात के लिए जीवन रक्षक होता है। यह बच्चे को न केवल संपूर्ण पोषण देता है, बल्कि उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी मजबूत करता है। उपायुक्त ने अपील की कि समाज, अभिभावक और समुदाय मिलकर इस संदेश को प्रत्येक घर तक पहुंचाएं, ताकि हर शिशु को एक स्वस्थ जीवन की शुरुआत मिल सके।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बागबेड़ा की गलियों में बढ़ता जा रहा आवारा कुत्तों का आतंक, उपायुक्त तक पहुंची गुहार
समुदाय की भागीदारी से जन-जन तक पहुंचेगा संदेश
जिला जनसंपर्क विभाग के अनुसार, सप्ताह भर चलने वाले इस अभियान के तहत विभिन्न स्वास्थ्य इकाइयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रमों में माताओं और अभिभावकों को स्तनपान के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि यह सिर्फ एक कर्तव्य नहीं, बल्कि नवजात के जीवन की पहली आवश्यकता है। इस अभियान का उद्देश्य हर घर तक यह संदेश पहुंचाना है कि जागरूकता ही शिशु की सुरक्षा की सबसे मजबूत नींव है।