Share

Jamshedpur : 19 पंचायतों में लगे वित्तीय शिविर, 3529 ग्रामीणों ने अपनाई बैंकिंग सेवाएं

  • जनधन, बीमा और पेंशन योजनाओं से जुड़ने में दिखा उत्साह, महिलाओं और बुजुर्गों की भागीदारी सराहनीय
  • हर पंचायत तक पहुंचेगा बैंकिंग सेवा का लाभ, चरणबद्ध तरीके से होंगे शिविर

जेबी लाइव, रिपोर्टर

पूर्वी सिंहभूम जिले के 19 पंचायतों में शनिवार को वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत एक दिवसीय विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ना और सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ दिलाना था। अग्रणी जिला प्रबंधक संजीव कुमार चौधरी के नेतृत्व में चले इस अभियान के तहत कुल 3529 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें जनधन योजना (587), जीवन ज्योति बीमा योजना (714), सुरक्षा बीमा योजना (863), अटल पेंशन योजना (218) और Re-KYC से संबंधित (1147) आवेदन शामिल रहे।

इसे भी पढ़ें : Chaibasa : खुले कैंपर में जानवरों की तरह भेजे गए स्कूली बच्चे, 50 किलोमीटर की खतरनाक यात्रा ने खोली प्रशासन की पोल

ग्रामीण इलाकों में बढ़ी वित्तीय जागरूकता, योजनाओं से जुड़ने को उमड़े लोग

शिविरों में महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं की बड़ी भागीदारी देखी गई। नजदीकी बैंक शाखाओं ने हर पंचायत में सक्रिय भागीदारी निभाई और मौके पर ही आवेदन प्रक्रिया पूरी करवाई। जिला प्रशासन ने इसे एक सकारात्मक पहल बताया जो समाज के अंतिम व्यक्ति तक बैंकिंग सुविधा पहुंचाने में मील का पत्थर साबित होगी। अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के शिविरों का आयोजन आगे भी जिले की अन्य पंचायतों में चरणबद्ध ढंग से किया जाएगा, ताकि हर ग्रामीण परिवार बैंकिंग सुविधा से जुड़े और सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठा सके।

Leave a Comment

Scroll to Top