- एक ही स्थान पर जनधन, बीमा, पेंशन और डिजिटल बैंकिंग की सभी सुविधाएं उपलब्ध
- पंचायतों में लगेगा शिविर, जनप्रतिनिधियों और जनता से भागीदारी की अपील
जेबी लाइव, रिपोर्टर
पूर्वी सिंहभूम जिले के 19 पंचायतों में शनिवार, 2 अगस्त 2025 को एक दिवसीय वित्तीय समावेशन शिविर आयोजित किए जाएंगे। ये शिविर भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग द्वारा चलाए जा रहे “वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान” के तहत लगाए जा रहे हैं, जो 1 जुलाई से 30 सितंबर तक चल रहा है। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण नागरिकों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना और उन्हें विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ देना है। शिविरों में जनधन योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा, पीएम सुरक्षा बीमा, अटल पेंशन योजना, Re-KYC, नॉमिनी अपडेट सहित अन्य बैंकिंग सेवाएं दी जाएंगी।
इसे भी पढ़ें : Seraikela : बारिश में ढह गया युद्ध महतो का आशियाना, प्रशासन बेखबर
सभी बैंकिंग सुविधाएं एक छत के नीचे, ग्रामीणों को मिलेगा सीधा लाभ
इसके साथ ही शिविरों में डिजिटल लेन-देन की प्रक्रिया, साइबर सुरक्षा और वित्तीय साक्षरता से जुड़ी जानकारी भी दी जाएगी ताकि ग्रामीण जनता सुरक्षित और जागरूक तरीके से ऑनलाइन लेन-देन कर सके। इन शिविरों का आयोजन मानुषमुढ़िया, बेलडीह, बिरदोह, सरडीहा, केंदुआ, बागबेड़ा, छोटा गोविंदपुर (उत्तर), गदड़ा (मध्य), घाघीडीह (मध्य), हलुदबनी (पश्चिम), कालिमाटी (पश्चिम), सरजामदा (मध्य), बनमाकड़ी, बादिया (पश्चिम), पारुलिया, लच्छीपुर, मुहूलबनी और हल्दीपुखुर (पश्चिम) जैसे पंचायतों में होगा। जिला जनसंपर्क कार्यालय ने लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और इस अभियान को सफल बनाएं।