Share

Jamshedpur : पंचभवन चोरी कांड का खुलासा, पांच अपराधी गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद

  • SIT की जांच से हुआ बड़ा खुलासा, पुलिस को मिली सफलता
  • पुलिस ने की सतर्कता की अपील, कहा जनता सहयोग करे तभी घटेंगी आपराधिक घटनाएं

जेबी लाइव, रिपोर्टर

बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के डायगोनल रोड स्थित पंचभवन में 10 जुलाई की रात हुई बड़ी चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। लगभग 15 लाख रुपये की इस चोरी में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से 15 चांदी के सिक्के, हीरे जड़ी टूटी हुई तीन सोने की चूड़ियाँ, पांच मोबाइल फोन और ₹31,500 नकद बरामद किए हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बनी विशेष जांच टीम (SIT) द्वारा की गई, जिसका नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक (CCR) मनोज ठाकुर कर रहे थे। टीम ने तकनीकी विश्लेषण, खुफिया सूचना और स्थानीय स्रोतों की मदद से आरोपियों को पकड़ा।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आवासीय विद्यालयों के लिए 1032 बालिकाओं का चयन, 15 निजी स्कूलों को मिली RTE मान्यता

छापेमारी में हुआ चोरी का सामान बरामद, SIT की मेहनत लाई रंग

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहित राव उर्फ लल्ला (जुगसलाई), अमन कुमार उर्फ राहुल (बागबेड़ा कॉलोनी, जिस पर 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं), विकास दास उर्फ अंडा (जुगसलाई), आकाश पात्रो उर्फ एजे (गाडाबासा), और रजनीश लाल (एग्रिको, सिदगोड़ा) के रूप में हुई है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आस-पास किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें। समय पर सूचना मिलने से ऐसे अपराधों को रोका जा सकता है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई संभव होती है।

Leave a Comment

Scroll to Top