Share

Jamshedpur : नरवा पहाड़ दोहरी हत्या मामले में फरार आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

  • पांच आरोपी गिरफ्तार, मुख्य अभियुक्त मिथिलेश ठाकुर अब भी फरार, कोर्ट में पेश होने का आदेश
  • कोर्ट का सख्त रुख, पेशी नहीं होने पर हो सकती है कुर्की-जब्ती

जेबी लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर के जादूगोड़ा थाना क्षेत्र में हुई नरवा पहाड़ दोहरी हत्या कांड में फरार चल रहे मुख्य आरोपी मिथिलेश ठाकुर पर अब पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सोमवार को जादूगोड़ा थाना प्रभारी राजेश कुमार मंडल ने परसुडीह थाना पुलिस की मदद से आरोपी के घर पर कोर्ट द्वारा जारी इश्तेहार चिपकाया। मामला नवंबर 2024 का है, जब दो सगी बहनों की बेरहमी से हत्या कर शवों को गुरा नदी में फेंक दिया गया था। इस सनसनीखेज वारदात में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन मिथिलेश ठाकुर अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

इसे भी पढ़ें : Bihar : तेज प्रताप यादव लड़ेंगे महुआ सीट से निर्दलीय चुनाव, बोले- चाचा नीतीश अब मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे

अदालत ने आरोपी को 28 अगस्त 2025 तक न्यायालय में हाजिर होने का आदेश दिया है। यदि वह तय समय पर पेश नहीं होता है, तो पुलिस गैर-जमानती वारंट और कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया शुरू करेगी। यह मामला जादूगोड़ा थाना कांड संख्या 72/24 के तहत दर्ज है, जिसमें भारतीय दंड संहिता की नई धारा बीएनएस 103(1)/238/3(5) लागू की गई है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए सभी कानूनी विकल्पों पर काम किया जा रहा है और यदि वह सामने नहीं आया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है।

Leave a Comment

Scroll to Top