Share

Jamshedpur : गोविंदपुर से करनडीह तक सड़क निर्माण शुरू, विधायक मंगल कालिंदी निभा रहे चुनावी वादा

  • 18.41 करोड़ की लागत से बन रही सड़क, जनता की शिकायत पर विधायक ने किया औचक निरीक्षण
  • विधायक ने दिया निर्देश, तय समय में गुणवत्ता के साथ हो सड़क निर्माण

जेबी लाइव, रिपोर्टर

पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को वर्षों से प्रतीक्षित गोविंदपुर से करनडीह तक की सड़क अब बनना शुरू हो गई है। यह सड़क गदड़ा, शंकरपुर, सरजमदा, ईजल चौक, चांदनी चौक, त्रिवेणी चौक, शीतला चौक और मखदुमपुर फाटक होते हुए करनडीह रेलवे क्रॉसिंग तक जाएगी। इसकी लागत करीब 18 करोड़ 41 लाख रुपये है और इसे पीसीसी तकनीक से तैयार किया जा रहा है, जिस पर ब्लैक टॉपिंग भी की जाएगी ताकि रास्ता अधिक टिकाऊ और सुगम हो। इस परियोजना का वादा विधायक मंगल कालिंदी ने विधानसभा चुनाव के दौरान ग्रामीणों से किया था, जो अब साकार होता दिख रहा है।

इसे भी पढ़ें : Deoghar : देवघर में तीसरी सोमवारी पर भक्तों की भारी भीड़, 8 किलोमीटर लंबी कतारें लगीं

निर्माण कार्य की शुरुआत से ग्रामीणों में खुशी, लंबे इंतजार का मिला जवाब

हालांकि निर्माण कार्य के दौरान अव्यवस्था भी सामने आई। सोमवार को चांदनी चौक इलाके में नाली निर्माण और सड़क पर रखे भारी सीमेंट स्लैब के कारण ट्रैफिक पूरी तरह जाम हो गया। इस पर लोगों ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया दी और नाराज़गी जताई। जनता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को विधायक मंगल कालिंदी ने पथ निर्माण विभाग के एसडीओ और ठेकेदार लड्डू मगोटिया के साथ निर्माण स्थल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य की धीमी रफ्तार और अव्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा।

Leave a Comment

Scroll to Top