Share

Mumbai : शेयर बाजार में महागिरावट : सेंसेक्स 721 अंक टूटा, निफ्टी 24,850 के नीचे फिसला

  • बजाज फाइनेंस में बिकवाली और वैश्विक अनिश्चितताओं ने बाजार को डगमगाया
  • FII की बिकवाली और वैश्विक कमजोरी ने बाजार को गिराया नीचे

जेबी लाइव, रिपोर्टर

शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखी गई। बीएसई सेंसेक्स 721 अंक या 0.88% गिरकर 81,463 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स 225 अंक या 0.90% लुढ़ककर 24,837 पर बंद हुआ। इस गिरावट के चलते बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 6.5 लाख करोड़ रुपये घट गया और यह अब 451.6 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है। इस गिरावट का नेतृत्व बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व जैसे वित्तीय शेयरों ने किया। बजाज फाइनेंस के नतीजों में भले ही मुनाफा दिखा, लेकिन एमएसएमई सेक्टर में लोन की गुणवत्ता को लेकर चिंता ने निवेशकों को सतर्क कर दिया।

इसे भी पढ़ें : Bihar : बिहार में पत्रकारों को बड़ी सौगात, पेंशन ₹6,000 से बढ़कर ₹15,000 हुई

बजाज फाइनेंस में 4.7% की गिरावट, वित्तीय शेयरों पर भारी दबाव

भारत और अमेरिका के बीच संभावित अंतरिम व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता ने भी निवेशकों की धारणा को कमजोर किया है। 1 अगस्त की समयसीमा नज़दीक आने के बावजूद कृषि और डेयरी उत्पादों पर शुल्क हटाने को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है। वहीं भारत-ब्रिटेन के बीच हुए FTA से भले कुछ क्षेत्रों को फायदा हो, लेकिन जब तक अमेरिका के साथ व्यापार की तस्वीर साफ नहीं होती, बाजार को इससे बहुत उम्मीद नहीं है।

इसे भी पढ़ें : Seraikela : सड़क पर धान रोपकर जताया विरोध, खराब सड़कों के खिलाफ टोल वसूली बंद करने की चेतावनी

भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता पर अनिश्चितता, निवेशकों में घबराहट

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की लगातार बिकवाली ने भी बाजार को कमजोर बनाए रखा है। पिछले चार सत्रों में FII ने 11,572 करोड़ रुपये की बिक्री की है। वैश्विक बाजारों में कमजोरी का असर घरेलू निवेशकों की भावनाओं पर भी पड़ा। जापान का निक्केई, हांगकांग का हैंगसेंग और ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 सभी प्रमुख सूचकांक गिरावट में रहे। विश्लेषकों का कहना है कि आगामी सप्ताह में घरेलू और वैश्विक आर्थिक आंकड़ों के आधार पर बाजार की दिशा तय होगी।

Leave a Comment

Scroll to Top