- cbse.gov.in समेत कई प्लेटफॉर्म पर मिलेगा रिजल्ट, छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल रखने की सलाह
- cbse.gov.in के अलावा इन माध्यमों से भी करें रिजल्ट चेक
जेबी लाइव, रिपोर्टर
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) जल्द ही कक्षा 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर सकता है। बोर्ड की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक अधिसूचना नहीं जारी की गई है, लेकिन विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रिजल्ट अगस्त के पहले सप्ताह में घोषित किया जा सकता है। ऐसे में जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अपने रिजल्ट को देख सकेंगे। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को रोल नंबर और जन्मतिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी, इसलिए उन्हें संभालकर रखने की सलाह दी गई है।
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : पानिजा तालाब में नहाने के दौरान डूबे युवक का शव मिला, गांव में छाया मातम
रिजल्ट के लिए तैयार रहें, CBSE जल्द कर सकता है घोषणा
CBSE कक्षा 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन 5, 16, 17, 18, 19, 21 और 22 जुलाई को देशभर में किया गया था। जो छात्र किसी एक या अधिक विषयों में असफल हुए थे, उन्होंने इस परीक्षा के माध्यम से सुधार का मौका प्राप्त किया। इस परीक्षा में सफल होने के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। सफलता प्राप्त करने वाले छात्र अब कक्षा 11वीं में प्रवेश ले सकेंगे। छात्रों को सलाह दी जाती है कि रिजल्ट को लेकर नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट और विश्वसनीय मीडिया स्रोतों पर नजर बनाए रखें।
इसे भी पढ़ें : Seraikela : सरायकेला छऊ कला केंद्र का होगा कायाकल्प, कलाकारों को मिलेगा पेंशन
33 प्रतिशत अंकों के साथ ही मिलेगा अगली कक्षा में प्रवेश का मौका
छात्र सीबीएसई 10वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 को केवल आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर ही नहीं, बल्कि उमंग ऐप, एसएमएस सेवा, cbseresults.nic.in, और results.cbse.nic.in जैसे अन्य प्लेटफॉर्म पर भी देख सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को संबंधित लिंक पर जाकर रोल नंबर व जन्मतिथि डालकर लॉगिन करना होगा। एक बार रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के उपयोग के लिए सुरक्षित रखना जरूरी है।