Share

New Delhi : सरकार ने 37 जरूरी दवाओं की कीमत घटाई, मरीजों को मिलेगी राहत

  • पेरासिटामोल, शुगर और हार्ट की दवाएं 10-15% तक सस्ती, 35 फार्मूला पर लागू होंगे नए रेट

जेबी लाइव, रिपोर्टर

देशभर में जरूरी दवाओं की कीमतों को लेकर बड़ी राहत की खबर है। नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) ने पेरासिटामोल, एटोरवास्टेटिन, और एमोक्सिसिलिन जैसी 37 जरूरी दवाओं की कीमतें 10-15% तक घटा दी हैं। केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ने शनिवार को ड्रग्स प्राइज कंट्रोल ऑर्डर (DPCO), 2013 के तहत इसकी अधिसूचना जारी की। इन नई कीमतों को 35 अलग-अलग दवा फॉर्मूलेशन पर लागू किया जाएगा, जिन्हें प्रमुख फार्मा कंपनियां बनाती हैं।

इसे भी पढ़ें : New Delhi : 1993 फर्जी एनकाउंटर मामला : 32 साल बाद आया इंसाफ, पांच रिटायर्ड पुलिस अधिकारी दोषी करार

दवाओं की कीमत घटने से मरीजों को कितना फायदा होगा?

NPPA द्वारा जारी लिस्ट में बुखार और दर्द की दवाएं जैसे एकलोफेन्स, पेरासिटामोल और ट्रिप्सिन चाइमोट्रिप्सिन के कॉम्बिनेशन टैबलेट शामिल हैं, जिनकी कीमतें अब ₹13 से ₹15.01 के बीच होंगी। हार्ट की दवा एटोरवास्टेटिन 40 mg और क्लोपिडोग्रेल 75 mg का कॉम्बिनेशन अब ₹25.61 में मिलेगा। वहीं टाइप 2 डायबिटीज के लिए जरूरी दवाएं जैसे एम्पाग्लिफ्लोजिन, सिटाग्लिप्टिन और मेटफॉर्मिन की नई कीमत ₹16.50 प्रति टैबलेट तय की गई है। इसके अलावा विटामिन D की ड्रॉप्स और डाइक्लोफेनेक इंजेक्शन की कीमतें भी घटाई गई हैं।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पारंपरिक कलाओं से संवरेगी ग्रामीण आजीविका, उत्पादों को मिलेगा बाजार का रास्ता

मरीजों को किफायती इलाज मुहैया होगा

मई 2024 में सरकार ने कुछ दवाओं की कीमतें बढ़ाई थीं, जिससे लोगों में चिंता देखी गई। इन दवाओं में अस्थमा, टीबी और ग्लूकोमा जैसी बीमारियों की दवाएं शामिल थीं। लेकिन अब NPPA ने महंगी हुई जरूरी दवाओं की कीमतें घटाने का कदम उठाया है। इसका उद्देश्य मरीजों को किफायती इलाज मुहैया कराना है ताकि हर वर्ग तक जरूरी दवाएं पहुंच सकें।

 

Leave a Comment

Scroll to Top