Share

Ranchi : गहनों की चोरी कर लोन लेने वाला शातिर दंपती गिरफ्तार, पुलिस ने 328 ग्राम सोना किया बरामद

  • सहकर्मी के घर से गहने चुराकर गिरवी रखे, फाइनेंस कंपनी से लिया लोन, बैंक लेनदेन से खुली चोरी की परतें
  • बैंक ट्रांजैक्शन से खुला बड़ा राज, जल्द होगी बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी

जेबी लाइव, रिपोर्टर

रांची के गोंदा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल चोरी कांड का खुलासा किया है। सीएमपीडीआई में कार्यरत महिला स्टाफ रानी कुमारी द्वारा दर्ज शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी। संदेह उसकी महिला सहकर्मी पर गया और गहराई से जांच करने पर असली चोर वही निकली। गिरफ्तार महिला कविता शर्मा ने अपने दूसरे पति विकास बहादुर के साथ मिलकर गहनों की चोरी की और उसे एक फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखकर लोन ले लिया।

इसे भी पढ़ें : Uttarakhand : हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 7 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

सहकर्मी ही निकली चोर, गहने गिरवी रख लोन लेने का मामला आया सामने

पुलिस ने बताया कि चोरी के 328 ग्राम सोने की बरामदगी की गई है। लोन की रकम को कई खातों में घुमाकर आरोपियों ने अंततः अपने निजी खाते में ट्रांसफर कर लिया था। कविता शर्मा के साथ उसका दूसरा पति विकास बहादुर, जो हैदराबाद की एक सुरक्षा एजेंसी में कार्यरत है, भी गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में जिन लोगों ने रुपये के ट्रांजैक्शन में मदद की थी, उनकी पहचान की जा रही है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है।

Leave a Comment

Scroll to Top