Share

Ranchi : राजधानी में जर्जर सरकारी स्कूल की इमारत गिरी, एक की मौत, चार घायल

  • सुखदेव नगर में दर्दनाक हादसा, स्कूल में नहीं होती थी पढ़ाई, लोग करते थे रात में ठहराव

झारखंड बिहार लाइव रिपोर्टर

रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के पिस्का मोड़ टांगरा टोली स्थित एक पुराने सरकारी स्कूल की जर्जर इमारत शुक्रवार सुबह भरभराकर गिर गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह भवन काफी समय से जर्जर घोषित था और उसमें बच्चों की पढ़ाई बंद कर दी गई थी। लेकिन रात के समय सड़क किनारे फेरी का काम करने वाले लोग उसमें आकर सोते थे। हादसे के वक्त भी 5-6 लोग भवन के अंदर मौजूद थे। तेज आवाज के साथ स्कूल का एक हिस्सा अचानक ढह गया, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ।

इसे भी पढ़ें : Bihar Crime : रोहतास में जमीन विवाद को लेकर कपड़ा व्यवसायी की पीट-पीटकर कर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

जर्जर स्कूल बना हादसे की वजह, बेघर लोगों के लिए था ठिकाना

घटना की सूचना मिलते ही सुखदेव नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया गया। मलबे में दबे घायलों को बाहर निकालकर तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। थाना प्रभारी ने पुष्टि की कि स्कूल की इमारत पहले से ही जर्जर घोषित थी और इसमें कोई शैक्षणिक गतिविधि नहीं हो रही थी। उन्होंने बताया कि मृतक और घायल सभी लोग आसपास के क्षेत्र के थे, जो रात में अस्थायी रूप से इस इमारत में शरण लेते थे। पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है।

Scroll to Top