Share

Ranchi : जस्टिस तरलोक सिंह चौहान ने ली झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ

  • राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने दिलाई शपथ, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी रहे मौजूद
  • जस्टिस चौहान का न्यायिक सफर: हिमाचल से झारखंड तक का प्रेरणादायक मार्ग

जेबी लाइव, रिपोर्टर

झारखंड हाईकोर्ट के 17वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस तरलोक सिंह चौहान ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया। राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश, वरिष्ठ अधिवक्ता, प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने जस्टिस चौहान को शुभकामनाएं देते हुए उनके कार्यकाल को न्यायिक दृष्टि से ऐतिहासिक और जनहितकारी बनने की कामना की।

इसे भी पढ़ें : Bihar : विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट से हटेंगे 51 लाख नाम, मतदाता रहें सतर्क

शपथ समारोह में दिखा गरिमामय वातावरण, न्यायिक समुदाय ने जताई आशा

जस्टिस तरलोक सिंह चौहान मूल रूप से हिमाचल प्रदेश से हैं। उन्होंने शिमला में स्कूली शिक्षा प्राप्त की और पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से कानून की पढ़ाई की। 1989 में वे हिमाचल प्रदेश बार काउंसिल में अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत हुए। 2014 में हिमाचल हाईकोर्ट में पहले अतिरिक्त और बाद में स्थायी न्यायाधीश बनाए गए। अपने लंबे और न्यायसंगत करियर के बाद अब वे झारखंड उच्च न्यायालय के शीर्ष पद पर आसीन हुए हैं।

Leave a Comment

Scroll to Top