Share

Seraikela : अवैध खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, एक वाहन जब्त

  • खनन विभाग की औचक जांच में बालू से भरा वाहन पकड़ा गया, कार्रवाई शुरू
  • अवैध खनन पर जीरो टॉलरेंस नीति, प्रशासन ने दी चेतावनी

जेबी लाइव, रिपोर्टर

सरायकेला-खरसावां जिले में अवैध खनन पर प्रशासन ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया। उपायुक्त के निर्देश पर जिला खनन विभाग की टीम ने विभिन्न इलाकों में औचक निरीक्षण किया, जिसमें नया पुलिया (सरायकेला थाना क्षेत्र) और गौरी–सापड़ा (आदित्यपुर थाना क्षेत्र) समेत अन्य संभावित स्थलों को चिन्हित कर जांच की गई। निरीक्षण के दौरान एक वाहन (संख्या JH 11C – 5561) को अवैध रूप से बालू परिवहन करते हुए पकड़ा गया। उक्त वाहन को जब्त कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु आदित्यपुर थाना को सुपुर्द किया गया है।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कोल्हान विश्वविद्यालय में परीक्षा विवाद, युवा जदयू ने प्राचार्य का किया घेराव

जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतप्ति ने जानकारी दी कि यह कार्रवाई खनिज अधिनियम और परिवहन नियमों के उल्लंघन के तहत की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध खनन और उसके परिवहन पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है और औचक निरीक्षण की प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी। खनन विभाग ने चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसे मामलों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी स्तर पर अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Comment

Scroll to Top