Share

Seraikela : गम्हरिया के बलरामपुर में जलजमाव से हाहाकार, बीडीओ ने लिया स्थलीय जायजा

  • जल निकासी की व्यवस्था न होने से बिगड़े हालात, पंचायत सचिव पर गिरी गाज
  • प्रशासन और पंचायत का समन्वय जरूरी, जल्द शुरू होगा नाला निर्माण कार्य

झारखंड बिहार लाइव, रिपोर्टर

गम्हरिया प्रखंड के जगन्नाथपुर पंचायत अंतर्गत बलरामपुर गांव में भारी जलजमाव की समस्या ने ग्रामीणों की जिंदगी अस्त-व्यस्त कर दी है। शनिवार को स्थिति का जायजा लेने पहुंचे बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी ने खुद स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत की और समस्या को गंभीरता से सुना। निरीक्षण के दौरान पंचायत सचिव की अनुपस्थिति पर बीडीओ ने कड़ी नाराजगी जताई और कहा कि लापरवाह पदाधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण गांव में लगातार जलजमाव की स्थिति बनी हुई है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

इसे भी पढ़ें : Baharoagoda : गो-तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जंगल से मुक्त कराए गए 10 मवेशी

स्थायी समाधान की तैयारी शुरू, जेई को दिया गया प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश

बीडीओ ने मौके पर मौजूद क्षेत्रीय कनिष्ठ अभियंता (जेई) को स्थल निरीक्षण कर जल्द से जल्द प्राक्कलन रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि रिपोर्ट के आधार पर शीघ्र ही जल निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। साथ ही उन्होंने पंचायत के जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे प्रशासन के साथ मिलकर इस कार्य में सहयोग करें, ताकि ग्रामीणों को जल्द राहत मिल सके और भविष्य में इस तरह की समस्या दोबारा न हो।

Scroll to Top