Share

Technology : अब WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए भेजें मैसेज, जानें दो आसान तरीके

  • जरूरी नहीं अब हर नंबर सेव करना, चैटिंग का नया स्मार्ट तरीका अपनाएं
  • जानिए कैसे WhatsApp का करें स्मार्ट इस्तेमाल, बिन सेव नंबर पर भी भेजें मैसेज

जेबी लाइव, रिपोर्टर

WhatsApp अपने शानदार फीचर्स के लिए दुनियाभर में लोकप्रिय है, लेकिन एक कमी जो लंबे समय से यूज़र्स को खलती थी—वह थी बिना नंबर सेव किए किसी को मैसेज न भेज पाने की समस्या। अब इस परेशानी का आसान हल सामने आया है। अगर आपको सिर्फ एक बार किसी व्यक्ति को मैसेज भेजना है—जैसे डिलीवरी बॉय, कैब ड्राइवर या कोई बिजनेस कॉन्टैक्ट—तो हर बार फोनबुक में नंबर सेव करना जरूरी नहीं। अब WhatsApp के अंदर ही एक ऐसा फीचर है जिससे आप बिना सेव किए नंबर पर डायरेक्ट मैसेज भेज सकते हैं। आपको बस नंबर को चैट में टाइप या पेस्ट करना है, फिर उस पर टैप करें और ‘फोन नंबर से चैट करें’ विकल्प चुनें। अब आप बिना सेव किए उस व्यक्ति को मैसेज कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : Gadget : Redmi Note 14 SE 5G भारत में कल होगा लॉन्च, दमदार फीचर्स और किफायती कीमत से मचाएगा धमाल

नंबर सेव किए बिना कैसे भेजें WhatsApp मैसेज जानें आसान तरीका

दूसरा आसान तरीका ग्रुप चैट के जरिए किसी अंजान नंबर को मैसेज भेजना है। यदि आप किसी ऐसे ग्रुप में हैं जहां कोई यूज़र आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं है, तो आप उसे डायरेक्ट मैसेज कर सकते हैं। इसके लिए, ग्रुप में जाएं और उस अनसेव नंबर पर टैप करें। पॉप-अप में ‘मैसेज आइकन’ दिखाई देगा—उस पर टैप करें और आप नई चैट शुरू कर सकते हैं। अगर नंबर ग्रुप चैट में ऊपर नहीं दिख रहा है तो ग्रुप इंफो पर जाएं, सभी मेंबर्स की लिस्ट देखें और वहां से संबंधित नंबर को खोजें। फिर ‘मैसेज <फोन नंबर>’ विकल्प का चयन करें। ये तरीका खास तौर से ऑफिस, कम्युनिटी या डिलीवरी संबंधित ग्रुप्स में बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है।

इसे भी पढ़ें : Gadget : भारत में लॉन्च हुआ iQOO Z10R 5G, दमदार फीचर्स और बैटरी के साथ मिड-रेंज सेगमेंट में मचाएगा धमाल

WhatsApp ग्रुप्स से करें डायरेक्ट मैसेजिंग, अब नहीं करनी होगी कॉन्टैक्ट सेव

इन दोनों तरीकों से WhatsApp यूज़र्स को अधिक सुविधा और समय की बचत होगी। यह फीचर खासतौर पर उनके लिए फायदेमंद है जो रोजाना कई अज्ञात लोगों से संपर्क करते हैं, लेकिन हर नंबर सेव नहीं करना चाहते। इससे आपकी फोनबुक भी अनावश्यक नंबरों से भरेगी नहीं और मैसेजिंग का अनुभव भी बेहतर होगा। अच्छी बात यह है कि इसके लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप या अतिरिक्त सेटिंग्स की जरूरत नहीं पड़ती।

Leave a Comment

Scroll to Top