- भारत नहीं मान रहा पाकिस्तान की कोई शर्त, टूर्नामेंट रद्द होने पर पीसीबी को 8.8 अरब रुपये तक का नुकसान संभव
- ढाका बैठक में भी नहीं बनी बात, एशिया कप के आयोजन पर उठे नए सवाल
जेबी लाइव, रिपोर्टर
एशिया कप 2025 को लेकर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है। इस बार टूर्नामेंट को टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है, लेकिन भारत पाकिस्तान की किसी भी मांग को मानने के मूड में नहीं है। इससे एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। यदि एशिया कप रद्द होता है, तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को बड़ा आर्थिक झटका लग सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी को इस साल एशिया कप और आईसीसी से मिलाकर लगभग 8.8 अरब रुपये की कमाई की उम्मीद थी। अकेले एशिया कप से उसे 1.16 अरब रुपये की कमाई होनी थी, जो अब अधर में लटकी हुई नजर आ रही है।
इसे भी पढ़ें : Bihar : पारस अस्पताल हत्याकांड : STF और अपराधियों में मुठभेड़, दो बदमाश गोली लगने से घायल
भारत की नाराज़गी बनी बाधा, एशिया कप के आयोजन पर मंडरा रहा है संकट
पीसीबी ने इस वित्तीय वर्ष के लिए आईसीसी से 25.9 मिलियन डॉलर यानी लगभग 7.7 अरब रुपये की राशि का अनुमान तय किया है। इसके अलावा, इंटरनेशनल इवेंट्स से 7.77 करोड़ रुपये की और आय की उम्मीद थी। लेकिन एशिया कप के वेन्यू और शेड्यूल को लेकर स्थिति साफ नहीं है। पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी हाल ही में हुई आईसीसी बैठक में सिंगापुर नहीं गए, बल्कि उन्होंने वर्चुअली भाग लिया। वहीं पीसीबी के सीईओ सुमैर अहमद ढाका में 24 जुलाई को होने वाली एसीसी बैठक में शामिल होंगे, लेकिन बीसीसीआई, श्रीलंका और अफगानिस्तान बोर्ड से उन्हें इस पर अब तक कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है। इससे टूर्नामेंट को लेकर असमंजस और बढ़ गया है।