Share

Bank Holyday : अगस्त में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, लगातार 3 दिन भी नहीं होगा कामकाज

  • 15 से 17 अगस्त तक देशभर में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित, ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे जरूरी काम
  • ऑनलाइन बैंकिंग और ATM सेवाएं रहेंगी चालू, छुट्टियों से पहले कर लें जरूरी ट्रांजैक्शन

जेबी लाइव, रिपोर्टर

अगस्त 2025 में बैंक ग्राहकों को बैंकिंग कामकाज के लिए योजना बनानी होगी, क्योंकि इस महीने कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें 5 रविवार, 2 शनिवार (दूसरा और चौथा) और अलग-अलग राज्यों में 7 दिन स्थानीय त्योहारों और छुट्टियों की वजह से बैंकिंग सेवाएं ठप रहेंगी। खास बात यह है कि 15 से 17 अगस्त तक लगातार तीन दिन देश के कई हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 16 अगस्त को जन्माष्टमी/कृष्ण जयंती और 17 अगस्त को रविवार होने के कारण बैंक नहीं खुलेंगे।

इसे भी पढ़ें : Potka : माझी बाबा ने उठाई पेसा कानून की मांग, गांव-गांव जागरूकता अभियान शुरू

बैंक बंद का लेन-देन पर पड़ सकता है असर, समय रहते निपटाएं जरूरी काम

इसके अलावा, असम में 23 से 25 अगस्त तक बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी। ऐसे में जिन लोगों को अगस्त में बैंक से जुड़ा कोई काम करना है, उन्हें इन तारीखों को ध्यान में रखते हुए योजना बनानी चाहिए। हालांकि छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग, UPI और ATM सेवाएं पहले की तरह चालू रहेंगी, जिससे डिजिटल ट्रांजैक्शन बिना रुकावट किए जा सकते हैं। ग्राहकों को सलाह दी जा रही है कि वे जरूरी बैंकिंग कार्य समय पर निपटा लें ताकि छुट्टियों के दौरान असुविधा न हो।

Leave a Comment

Scroll to Top