Share

Deoghar : देवघर में शतरंज का महाकुंभ : वर्धन खवाड़े की स्मृति में 300 खिलाड़ियों की धाक

  • तीन दिवसीय टूर्नामेंट में सीनियर, अंडर-14 और अंडर-11 वर्ग के खिलाड़ियों की जबरदस्त भागीदारी
  • 300 से अधिक खिलाड़ी बने गवाह, देवघर में खेलों का बढ़ता प्रभाव

जेबी लाइव, रिपोर्टर

देवघर में शुक्रवार को स्वर्गीय वर्धन खवाड़े मेमोरियल जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। स्पर्श वाटिका, महेशमारा में आयोजित इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट में लगभग 300 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता को सीनियर, अंडर-14 और अंडर-11 वर्गों में विभाजित किया गया है। आयोजन की तकनीकी निगरानी अंतरराष्ट्रीय ऑर्बिटर अभिनव मिंज और राष्ट्रीय ऑर्बिटर कुमार सौरव के साथ जिले के छह अन्य ऑर्बिटर्स द्वारा की जा रही है। उद्घाटन समारोह में समाजसेवी व जिला चेस संघ के अध्यक्ष डॉ. सुनील खवाड़े ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे लगातार खेल विकास के लिए समर्पित हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 10 अगस्त को अपने पिता की पुण्यतिथि पर बैडमिंटन प्रतियोगिता कराई जाएगी और आगे ओलंपिक स्तर के आयोजन की योजना है।

इसे भी पढ़ें : Mumbai : शेयर बाजार में भारी गिरावट : सेंसेक्स 586 और निफ्टी 203 अंक टूटा, फार्मा-हेल्थकेयर सेक्टर सबसे ज्यादा प्रभावित

खेल के विकास को समर्पित खवाड़े परिवार, शतरंज से ओलंपिक की तैयारी

प्रतियोगिता में विजेताओं को आकर्षक नकद पुरस्कार और गिफ्ट दिए जाएंगे। सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार ₹3100 और अंडर-14 में ₹2500 रखा गया है। वहीं, अंडर-11 के विजेता को ₹2100 मिलेंगे। प्रत्येक वर्ग में छठे से दसवें स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को मेडल और गिफ्ट देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा पुरुष वर्ग के लिए ‘भगवान बिरसा मुंडा अवार्ड’ और महिला वर्ग के लिए ‘फूलो-झानो अवार्ड’ की भी घोषणा की गई है। पुरस्कार वितरण समारोह 3 अगस्त को होगा, जिसमें विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रहेगी। आयोजन से देवघर में शतरंज को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें : Bank Holyday : अगस्त में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, लगातार 3 दिन भी नहीं होगा कामकाज

इनामों की भरमार से खिलाड़ियों में जोश, बिरसा और फूलो-झानो अवार्ड खास आकर्षण

समारोह के अवसर पर आयोजन समिति में शामिल सचिव आशीष झा, सुरेश साह, नवीन शर्मा, रामेश्वर चक्रवर्ती, प्रणव शंकर, हेमंत चंद्र दत्ता, शैलेश राय, शंकर लाल झा, धीकांत भूषण, आशुतोष सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजन समिति का लक्ष्य है कि जिले के खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएं। कार्यक्रम का आयोजन न सिर्फ एक खेल प्रतियोगिता है, बल्कि यह देवघर में खेल संस्कृति को मजबूत करने की दिशा में अहम पहल मानी जा रही है।

Leave a Comment

Scroll to Top