Share

New Delhi : 1 अगस्त से UPI पेमेंट सिस्टम में बड़े बदलाव : बैलेंस चेक की लिमिट, AutoPay नियम और GST पर राहत

  • NPCI ने डिजिटल ट्रांजैक्शन को स्मार्ट और सुरक्षित बनाने के लिए किए नए नियम लागू, यूजर्स को जानना जरूरी
  • UPI का सफर: मोबाइल नंबर से शुरू होकर अब बायोमेट्रिक तक जानिए कैसे बना भारत का नंबर-1 डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म

जेबी लाइव, रिपोर्टर

1 अगस्त 2025 से देशभर में UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) यूजर्स के लिए कई बड़े बदलाव लागू होने जा रहे हैं। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने नए दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिनका मकसद डिजिटल ट्रांजैक्शन को और सुरक्षित, स्मार्ट और सिस्टम फ्रेंडली बनाना है। देश में हर दिन करोड़ों लोग UPI का इस्तेमाल करते हैं – चाहे सब्जी खरीदनी हो या ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन भरना। लेकिन इस बार बदलाव तकनीकी लोड को संतुलित करने और धोखाधड़ी रोकने पर केंद्रित हैं।

इसे भी पढ़ें : Bihar : पटना में जलजमाव पर हाईकोर्ट में जनहित याचिका, 28 साल का बारिश का रिकॉर्ड टूटा

UPI बैलेंस चेक करने पर लगेगी सीमा दिन में केवल 50 बार ही देख सकेंगे अकाउंट स्टेटस

नए नियमों के मुताबिक अब कोई भी UPI यूजर दिनभर में केवल 50 बार ही अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकेगा। इससे उन यूजर्स को झटका लग सकता है जो बार-बार बैलेंस देखने की आदत रखते हैं। NPCI का मानना है कि इससे सर्वर पर अनावश्यक लोड घटेगा और नेटवर्क क्रैश की घटनाओं में कमी आएगी। छोटे लेन-देन वाले यूजर्स को इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन व्यापारी, फ्रीलांसर और बार-बार ट्रांजैक्शन करने वाले प्रोफेशनल्स को यह लिमिट असुविधाजनक लग सकती है।

इसे भी पढ़ें : Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट सख्त, जलाशयों पर अतिक्रमण मामले में दो सचिव, रांची DC और निगम प्रशासक को तलब

AutoPay अब तय समय पर ही होगा प्रोसेस – EMI, Netflix जैसे पेमेंट में रहें सतर्क

AutoPay ट्रांजैक्शन में भी बड़ा बदलाव किया गया है। अब EMI, Netflix, बिजली बिल जैसे भुगतान एक निश्चित समय पर ही प्रोसेस होंगे। पहले यह सुविधा कभी भी एक्टिव हो जाती थी, जिससे पेमेंट फेल या दोहरा ट्रांजैक्शन हो जाता था। अब यूजर्स को अपने AutoPay स्लॉट की जानकारी रखनी होगी। यदि निर्धारित समय में AutoPay प्रोसेस नहीं हो पाया, तो वह अगली तारीख तक टल जाएगा। इससे सिस्टम पर लोड कम होगा और पेमेंट विफलता की दर घटेगी।

इसे भी पढ़ें : Chaibasa : जहरीले सांप के डसने से मासूम की हालत नाजुक, ग्रामीणों में आक्रोश

2000 रुपये से ऊपर की UPI ट्रांजैक्शन पर नहीं लगेगा GST – सरकार ने दी राहत

UPI से जुड़े बदलावों में एक राहत की खबर यह भी है कि ₹2000 से ऊपर की किसी भी डिजिटल ट्रांजैक्शन पर अब कोई GST नहीं लगेगा। पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर चर्चा थी कि सरकार UPI ट्रांजैक्शन पर टैक्स लगाने जा रही है, लेकिन वित्त मंत्रालय ने इसे अफवाह बताते हुए स्पष्ट किया कि UPI ट्रांजैक्शन पर जीएसटी नहीं लगेगा। इससे व्यापारियों और रोजाना बड़े पेमेंट करने वाले यूजर्स को सीधा फायदा होगा।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नरभेराम मोटर्स पर वादा-खिलाफी का आरोप, ACIB ने कंज्यूमर कोर्ट में दर्ज कराया मामला

बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन से होगा पेमेंट अब चेहरा, अंगुली या आंखें बनेंगी आपका पासवर्ड

2025 में UPI सिस्टम बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की ओर बढ़ रहा है। अब ट्रांजैक्शन के लिए PIN की जरूरत नहीं होगी, बल्कि फेस ID, फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन से भुगतान संभव होगा। यह सुविधा अभी टेस्टिंग फेज़ में है लेकिन जल्द ही पूरे देश में लागू की जाएगी। QR कोड स्कैन करते ही UPI PIN की जगह बायोमेट्रिक पहचान से ट्रांजैक्शन कंप्लीट होगा, जिससे धोखाधड़ी की संभावना बेहद कम हो जाएगी।

Leave a Comment

Scroll to Top