- UPI से लेकर क्रेडिट कार्ड और एयर फ्यूल तक बदले नियम, सीधे आम आदमी से जुड़ा है हर बदलाव
- महंगा हो सकता है हवाई सफर, RBI मीटिंग से मिल सकती है EMI में राहत
जेबी लाइव, रिपोर्टर
अगस्त महीने की शुरुआत के साथ ही देशभर में कई आर्थिक और तकनीकी बदलाव लागू हो गए हैं, जो आम नागरिक की जेब और रोजमर्रा के लेनदेन पर सीधा असर डालेंगे। सबसे पहला बदलाव 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती का है। दिल्ली में यह सिलेंडर अब ₹33.50 सस्ता होकर ₹1631.50 में मिलेगा, जबकि कोलकाता में इसकी कीमत ₹34.50 घटकर ₹1769 हो गई है। घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन कमर्शियल सिलेंडर की दरें घटने से होटल और व्यवसायिक संस्थानों को राहत मिलेगी।
इसे भी पढ़ें : New Delhi : झारखंड समेत छह राज्यों में 574 किमी नई रेल लाइन को मिली मंजूरी, नेटवर्क होगा सशक्त
कमर्शियल गैस सस्ता, घरेलू उपभोक्ताओं को राहत का इंतजार
दूसरा बड़ा बदलाव UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) से जुड़े नियमों में हुआ है। अब किसी भी UPI ऐप से आप दिनभर में केवल 50 बार ही अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, ऑटो-पे ट्रांजैक्शन अब पूरे दिन नहीं होंगे, बल्कि तय समय सीमाओं (सुबह 10 से दोपहर 1 बजे और शाम 5 से रात 9:30 बजे के बीच) में नहीं होंगे। साथ ही, अगर कोई पेमेंट फेल होता है, तो उसका स्टेटस केवल तीन बार ही चेक किया जा सकता है, वो भी हर बार 90 सेकेंड के अंतर पर। चार्जबैक को लेकर भी बैंक अब NPCI से दोबारा अप्रूवल के बिना ही निर्णय ले सकेंगे, जिससे विवाद सुलझाने में तेजी आएगी।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कोल्हान विश्वविद्यालय में परीक्षा विवाद, युवा जदयू ने प्राचार्य का किया घेराव
UPI यूजर्स के लिए नए नियम, ट्रांजैक्शन लिमिट पर असर
तीसरा बदलाव SBI के क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को प्रभावित करेगा। बैंक ने अपने ELITE और PRIME को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स पर मिलने वाले फ्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर को 11 अगस्त से बंद करने का निर्णय लिया है। पहले इन कार्ड्स के जरिए 50 लाख से 1 करोड़ रुपए तक का कवर मिलता था। यह बीमा यूको बैंक, इलाहाबाद बैंक, सेंट्रल बैंक और करूर वैश्य बैंक के सहयोग से उपलब्ध था। इस फैसले के बाद अब यात्रियों को अलग से बीमा करवाने की आवश्यकता पड़ सकती है।
इसे भी पढ़ें : Seraikela : अवैध खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, एक वाहन जब्त
क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए झटका, मुफ्त इंश्योरेंस सुविधा होगी खत्म
चौथा बदलाव एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में बढ़ोतरी से जुड़ा है। तेल कंपनियों ने ATF के दाम 3% या ₹2677.88 प्रति किलोलीटर बढ़ाकर ₹92,021.93 कर दिए हैं। इससे हवाई यात्रा की लागत में इजाफा हो सकता है और आने वाले दिनों में फ्लाइट टिकट महंगे हो सकते हैं। इसके अलावा, 4 से 6 अगस्त के बीच होने वाली RBI की मौद्रिक नीति बैठक में रेपो रेट में 0.25% की कटौती की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो लोन की EMI घटेगी और सेविंग्स पर मिलने वाला ब्याज भी कम हो सकता है।