- भारी बारिश ने छीन ली सिर से छत, बेघर हुआ गरीब परिवार
- प्रशासनिक उदासीनता पर सवाल, पीड़ित परिवार को नहीं मिली मदद
जेबी लाइव, रिपोर्टर
सरायकेला जिले के नीमडीह प्रखंड स्थित लूपुंगडीह पंचायत के बाना गांव में हालिया बारिश ने एक गरीब परिवार की जिंदगी को बर्बाद कर दिया। गांव निवासी युद्ध महतो का मिट्टी और खपरैल से बना घर जोरदार बारिश के चलते पूरी तरह से ढह गया। सौभाग्य से हादसे के वक्त घर के सभी सदस्य खेतों में काम कर रहे थे, जिससे किसी की जान नहीं गई। युद्ध महतो एक स्थानीय होटल में काम कर किसी तरह परिवार का गुजारा करते हैं। अब उनका परिवार बेघर हो गया है और फिलहाल दूसरों के घरों में शरण ले रहा है।
इसे भी पढ़ें : Potka : माझी बाबा ने उठाई पेसा कानून की मांग, गांव-गांव जागरूकता अभियान शुरू
बारिश में उजड़े गरीबों के घर, खतरे में कई कच्चे मकान
हैरानी की बात यह है कि हादसे के बाद न तो कोई सरकारी अधिकारी मौके पर पहुंचा और न ही पंचायत या अन्य जनप्रतिनिधियों ने कोई मदद की। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बाना गांव में कई कच्चे मकान बारिश की शुरुआत से ही खतरे में हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया। युद्ध महतो और उनके जैसे अनेक परिवार प्रशासन से राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं, लेकिन अब तक कोई सहायता नहीं मिली है।